छत्तीसगढ़
सांकरा : दुकान हमारा है कहकर जान से मारने की धमकी
देवराज नागवंशी ने सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तिलंजनपुर में रहता है खेती किसानी काम तथा सायकल रिपेयरिंग का दुकान एवं किराना दुकान चलाता है कि दिनांक 12.05.2022 को 09/00 बजे अपनी दुकान में सायकल बना रहा था उसी समय ठण्डाराम साहू, मोहन साहू, कमला साहू आकर घर एवं दुकान को हमारा है कहकर खाली कर दो नहीं तो सामान फेंक कर जला देंगे बोला तो मैं मेरा घर का एवं जमीन का पट्टा है उसे कैसे ले जाओगे तथा क्यों खाली करूंगा बोलने से तीनों ने मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते ठण्डाराम ने मेरे नाक पर हाथ मुक्का से मार दिया जिससे मेरे नाक में चोट आई है जिसे गवाहन गौरांगो नागवंशी, परदेशी चौहान, अर्जुन बरिहा देखे हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.