महांसमुद : एलआइसी प्रीमियम राशि फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी एजेंट गिरफ्तार
एलआइसी प्रीमियम राशि में फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित एजेंट उमेश कुमार निर्मलकर की जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर उसे जेल भेज दिया। गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा महासमुंद के जीवन बीमा एजेंट उमेश कुमार निर्मलकर पर निवेशकों के प्रीमियम राशि का फर्जीवाड़े का आरोप है।
इसकी शिकायत विकास अधिकारी धर्मेंद्र महोबिया ने थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपित अभिकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 25 फरवरी को न्यायालय में आरोपित के अधिवक्ता ने जमानत याचिका प्रस्तुत किया था, जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी, गबन के तहत अपराध थाना महासमुंद में दर्ज है। एलआइसी के अनुसार आरोपित प्रीमियम पाइंट पर कलेक्शन का काम करता रहा। यहां लोग विश्वास के साथ रकम जमा करते रहे, रिपोर्ट अनुसार आरोपित उन्हें एलआइसी की फर्जी रसीद देता रहा।