महासमुंद : मेरा बेईज्जती किये हो कहकर मारपीट मामला दर्ज
रूखमणी बघेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मुरकी थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है , ग्राम कोटवार है । कि महामाया चौक मे सार्वजनिक दुर्गा बिठाये थे जिसमे उनके लडका खोमेश्वर बघेल पण्डा बैठा था। दिनांक 05 अक्टूबर को शाम 05.00 बजे समिती के द्वारा घर छोड कर चला गया। वह घर मे बैठी थी
तथा उनके पति रामनाथ ,बडे लडका होमेश्वर बघेल, बहु हेमिन बघेल बैठे थे कि करीबन 06.00 बजे गांव का चिरजींव दीवान घर मे आकर तुम लोग मेरा बेईज्जती किये हो, मेरी पत्नि मुझे गाली दे रही है, कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगा जिसे उनके द्वारा मना करने पर तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाली कहकर उनकी बाल को पकड कर हाथ मुक्का से मारपीट करते जमीन मे पटक दिया। जिसे उनकी पति रामनाथ बघेल एवं लडका होमेश्वर बघेल बीच बचाव किये है। तब चिरजींव दीवान जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट करने से होठ मे चोट लगी है, घटना को पति ,लडका, बहु देखे सुने है। पुलिस ने 323-IPC, 452-IPC, 506-IPC, 294-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.