महासमुंद: ट्रक चालक ने साईकिल सवार को मारी ठोकर
महासमुंद. आरक्षी केद्र में मुरारी लाल सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 08 ग्राम भलेसर का रहने वाला है, रोजी मजदूरी का काम करता है। कक्षा 08 वीं तक की पढाई किया है। उनके लडकी कुमारी किरण सिन्हा सिलाई कार्य सिखने के लिये क्लब पारा महासमुन्द में जाती है। रोजाना की तरह दिनांक 26.08.2023 को घर से सुबह लगभग 09.30 बजे निकली थी । अपने खेती के काम से खेत गया हुआ था करीब 10.40 बजे परिचित के रामलाल बंजारे फोन कर के बताये की आपकी लडकी किरण सिन्हा का बरोण्डा चौक में एक्सीडेन्ट हो गया है। तब तत्काल बरोण्डा चौक आकर देखा तो बेटी को आसपास के लोग ईलाज के लिये जैन नर्सिंग होम में भर्ती कराया दिये थे। अपनी बेटी किरण को अस्पताल में जाकर देखा तो उसके सिर, चेहरा, दोनों हाथ के पंजे एवं शरीर में चोटे आयी है। राम लाल बंजारे ने बताया कि ट्रक क्रमांक CG 04 MK 2347 का चालक अपने वाहन ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे उसका सायकल क्षतिग्रस्त हो गया तथा चोटें आयी है। घटना को राम लाल बंजारे एवं भरत चन्द्राकर, मनीष चन्द्राकर देखे है। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.