महासमुंद: महिन्द्रा कार ने साईकिल सवार को मारी ठोकर
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पंकज तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्कूल पारा ग्राम बेमचा का निवासी है पंडित पुरोहित कार्य करता है कि दिनांक 07.04.2024 को खल्लारी मंदिर बेमचा में पूजा पाठ कर रहा था तभी सूचना मिला कि चोपड़ा राईस मिल के आगे तुमगांव रोड में चाचा नरेन्द्र तिवारी का एक्सीडेंट हो गया है, सुनकर , सोनू ध्रुव के साथ घटना स्थल जाकर देखा तो चाचा नरेन्द्र तिवारी घायल अवस्था में रोड किनारे पड़ा था जिसने बताया कि अपने सायकल से महासमुंद से वापस बेमचा घर आ रहा था कि रात्रि करीब 08.45 बजे एक सफेद रंग का महिन्द्रा कार का चालक तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पीछे से आकर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे सिर, पीठ, पेट, पैर और दाहिना हाथ में चोट लगा है बताये घटना स्थल पर देखा जिस कार चालक द्वारा चाचा नरेन्द्र तिवारी को एक्सीडेंट किया है वह कार घटना स्थल पर खड़ी थी जिसका नम्बर देखा तो सफेद रंग का महिन्द्रा कार क्रमांक CG 06 GR 5223 है कार के चालक को आसपास देखा तो मौके पर नही था जो कार को छोड़कर कहीं चला गया था। एक्सीडेंट में गंभीर रूप् से घायल नरेन्द्र तिवारी को एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल महासमुंद में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.