गौरा – गौरी पूजन में शामिल हुए सम्पत
काकाखबरीलाल, बसना । महात्मा गांधी वार्ड नंबर 10 में गौरा गौरी पूजन में निलांचल सेवा समिति की अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल सम्मिलित हुए और साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिमन्यु जयसवाल और बंजारा समाज के प्रमुख गणेश राम बंजारा, सुरेश बंजारा, गौतम बंजारा, लच्छिराम बंजारा, महेंद्र सिंह अरोरा, बलदेव मिश्रा, महेश बंजारा, सुकलाल नायक, मधु बंजारा, बली सिंह बंजारा, देवराज यादव धनराज यादव उपस्थित थे।
संपत अग्रवाल ने आरती कर गौरा गौरी जी से आशीर्वाद लिया और सभी वार्ड वासियों को दीपावली और गौरव गौरी पूजन का बधाई दिया और सभी वार्ड वासियों का मनोकामना पूर्ण होने की बात कही और अग्रवाल ने यह भी कहा कि यह तो मेरा गांव घर है मैं तो रोज ही यहां आता जाता रहता हूं कोई भी कुछ भी परेशानी हो तो आप मुझसे आकर सीधे मिल सकते है । सभी वार्ड वासी सम्पत को अपने बीच पाकर बहुत हर्षित थे।