बसना:तुम कौन होते हो कहकर परसुल से वार
बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अखिलेश प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सराईपाली का रहने वाला है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 20.09.2024 के दोपहर 03-00 बजे अपने घर पर था उसी समय घर के सामने गली मे योगेश प्रधान गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था जिसकी आवाज सुनकर घर से बाहर निकला और योगेश प्रधान को गाली गलौज करने से मना किया तो योगेश प्रधान अपने घर चला गया और कुछ देर बाद अपने घर से परसुल लेकर निकला और फिर गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा तो उसे मना करने के लिये फिर अपने घर से निकला और योगेश प्रधान को मना किया तो योगेशे प्रधान ने तुम कौन होते हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में रखे परसुल से गरदन के पीछे मारे फिर गले को मार रहे थे तो अपने हाथ से बचाने पर दोनो हाथ के अंगुली मे चोट व गरदन के नीचे चोट लगकर खून बहने लगा तब वही पास में खडे अशोक बुडेक दिनेश प्रधान देखे सुने व बीच बचाव किये हैा तब परिवार के द्वारा डायल 112 वाहन से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल बसना में लाकर ईलाज कराये हैं । पुलिस ने118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.