बसना
सरायपाली:प्राथमिक शाला हबे कांटा में गणवेश व पुस्तक वितरण किया गया
बसना. शासकीय प्राथमिक शाला हबे कांटा मे शाला प्रवेशॉत्स्व मनाया गए. इस अवसर पर प्रधान पाठक तोपसिंह सिदार शिक्षक शंकर अग्रवाल ने बच्चो को पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गए. सभी बच्चे स्कुल आकर बहुत उत्साहित लगे.