सरायपाली: सिलाई प्रशिक्षण शिविर 1 जुलाई से
महिलाओ एवं युवतियों के लिए 2 माह का सिलाई प्रशिक्षण शिविर 1 जुलाई से होगा प्रारंभ
IWP सिलाई सेंटर पुरानी मंडी रोड सरायपाली विखं सरायपाली जिल्ला – महासमुन्द (छता.)
सिलाई प्रशिक्षण शिविर
नया – नया डिजाईन का सिलाई, कटिंग सीखने का सरल उपाय आपके गांव व शहर में खुल गया ।
बेकारी की समस्या के समाधान के लिए वैज्ञानिक पद्धति द्वारा सिलाई का शिक्षा दिया जाता है।
शिक्षागत योग्यता कम से कम कक्षा 5वी, 10 वी अन्य विद्यार्थी व बेरोजगार युवक एवं युवतियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश के समय 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं अंकुसूची जमा करना है।
कोर्स सीखने का समय, सुबह 9से 11, 11 से 1 एवं 1 से 3 से बजे तक ।
पंजीयन दिनांक-15 जुन 2024 से 30 जुन 2024 तक
तीन पीरियड में से आप किसी भी पीरियड को चुन सकते है।
अनुभवी अध्यापकों द्वारा कुशल प्रशिक्षण दिया जाता
कोर्स दो महीने रहेगी- एवं कोर्स समाप्त होने पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।
प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगी, इसके अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पंजीजन हेतु सम्पक करें:- 6268979684