छत्तीसगढ़बसना

प्रदेशाध्यक्ष अनामिका पॉल लोगों को वैक्सीन लगवाने घर – घर जाकर दे रही समझाई… पहुंचेंगी गांव – गांव..

वैक्सीन लगवाने गांव – गांव जाकर जनजागरूकता अभियान की हुई शुरुआत

बसना (काकाखबरीलाल)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेशाध्यक्ष (महिला) डॉ अनामिका पॉल एंव जिलाध्यक्ष विद्याशंकर दास औऱ टीम ने मिलकर बसना क्षेत्र के गांव – गांव जाकर कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेशाध्यक्ष (महिला) डॉ अनामिका पॉल ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालन सुनिश्चित कराने के लिए उनके द्वारा गांव में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की टीम ने इसकी शुरुआत आज बसना ब्लॉक् के ग्राम पंचायत बानीपाली से शुरू की है।
इस दौरान लोगों को मास्क लगाने एंव सोशल डिस्टसिंग की पालन करने के लिए भी लोगों को प्रभावी तरीके से जागरूक किया जा रहा है।
अनामिका पाल की टीम और ग्राम पंचायत बानीपाली के सरपंच तपन भोई ने मिलकर आज गांव में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही ग्रामीण जनों को कोरोना से बचाव के लिए टीके को ही एकमात्र विकल्प बताया साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जिनका टीकाकरण अप्रैल में शुरू हो चुका है जिनमें बहुत सारे लोग टिका लगवा चुके है लेकिन बहुत से लोग डर या जानकारी के अभाव में टीकाकरण नहीं लगवा रहें है उनको टिका लगवाने के लिए प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है।

मास्क वितरण कर लोगों को दे रहें है समझाईस

बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत बानीपाली में आज विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को समझाईस दी साथ ही मास्क वितरण किए। जनता कांग्रेस को टीम द्वारा समझाईश दी जा रही है कि कोरोना वायरस का खतरा फिर बढ़ गया है, इसलिए जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी हैं। बेवजह घर से न निकले, जरूरतों को सीमित करें और अपने आस-पास भीड़ वाली गतिविधियाँ न होने दें। यदि ऐसा होता है तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!