सरायपाली:गौ हत्या के आरोप में दो दबोचे गये
सरायपाली से लगे ग्राम दुलारपाली में 2 गौहत्यारो को ग्राम के सरपंच , ग्रामीणों , विहिपव बजरंग दल के सदस्यों के सहयोग से सरायपाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इस संबंध में विहिप व बजरंग दल के मयंक पाणिग्रही व थाने में सरपंच व ग्रामीणों द्वारा लिखाये गए आवेदन के अनुसार दुलारपाली के सरपंच जयनन्द गहिर पिता राधेश्याम गहिर को शंभु सारथी एवं उनके साथी उत्तम अजगर द्वारा गौ वंशीय बछड़ा को जान से मारकर क्षत विक्षत कर देने की सूचना प्रात: 06:00 बजे गांव के पिताम्बर साहू ने मेरे निवास स्थान पर आकर बताये कि हमारे गांव का शंभू सारथी ने अपने घर की बाड़ी में एक बछड़ा (गौवंशीय) को काट-काट कर टुकड़ा टूकड़ा कर रहा है !
आप जल्दी पहुंचो मैं आ रहा हूं सूचना पाकर वह प्रेमलाल साहू के साथ शंभू सारथी के घर बाड़ी में 6.20 बजे गया, बाड़ी में एक गौ वंशीय पशु क्षत विक्षत टूकड़ो-टूकड़ों में कटा पड़ा था शंभु सारथी मुझे देखकर अपने घर के सुलभ शौचालय में घुस गया । मौके पर दूसरा व्यक्ति उत्तम अजगर निवासी बुधुडोंगर रहने वाला भी उपस्थित था जिन्होने अपने पास पशु कटिंग करने का सामान थैला में रखा था जिसे पूछने पर बताया कि शंभु सारथी ने मुझे बुलाया है उसी के कहने से मैं आया हूं, हम दोनो मिलकर गौ वंशीय बछड़ा को कटिंग किये हैं ।
शंभु सारथी मेरे आने से पहले बछड़ा को स्वत: एक लकड़ी के डंडा से जान सहित मारना बताया है । मौके पर मैने शंभु सारथी को बुलाया जब तक पुरे गांव वाले भी उपस्थित आ गये थे सबके सामने शंभु सारथी ने स्वीकार करते हुये बताया कि गौ वंशीय बछड़ा को मेरे द्वारा लकड़ी के डंडा से मारने से उसकी मृत्यु हुई है । शंभु सारथी एवं उसके साथी उत्तम अजगर का कृत्य से हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तथा हमारी सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डाले हैं जिससे गांव वालों की सहमति से घटना की रिपोर्ट करने के लिये थाना में आवेदन दिया गया ।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देकब्ते हुवे तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करते हुवे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता धारा 4 (LCG) , 196 , 299 व 325 (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है ।
इस अवसर पर सरपंच के साथ ही देवराज साहू , खेमलाल , जगबंधु , सुरेंद्र साहू , पीताम्बर , गोवर्धन , ठण्डाराम डड़सेना , केदारनाथ , किरित , हितलाल , खगेश्वर , बाबूलाल सारथी व बजरंगदल जिला गौ रक्षा प्रमुख मयंक पाणीग्राही, विहिप प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल, विहिप प्रखंड मंत्री विकास महापात्र, बजरंगदल सह संयोजक नंदन सिंह, कार्यकर्ता यश वैष्णव, स्मार्टी हर्ष सहित अन्य उपस्थित थे