विकास का दूसरा नाम भाजपा – विधायक चुन्नीलाल
सोनासिल्ली में लोक सेवा केंद्र लोकार्पित
काकाखबरीलाल/पिथौरा- छत्तीसगढ़ में जब से डॉ रमन सिंह की सरकार बनी है हर दिन विकास की एक नई गाथा गढ़ी जा रही है।भाजपा को अब विकास का दूसरा नाम कहा जाने लगा है।
राजीव गांधी लोक सेवा केंद्र लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार ने बनवाया है। डॉ रमन सिंह की सरकार का यह शुरू से उद्देश्य रहा है कि कोई भी ग्राम मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना हो इसी कड़ी में आज हर गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पुल पुलियाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। संचार क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर हाथ में मोबाइल हो इसके लिए महत्वाकांक्षी योजना बनाई गई है। गांव-गांव में आज हर घर में स्मार्ट मोबाइलपहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ में 55 लाख लोगों को मोबाइल फोन बांटने की योजना है। जिसमें 41 लाख महिलाओं के हाथों में मोबाइल होगी। उक्ताशय की बातें ग्राम सोना सिल्ली में आयोजित राजीव गांधी लोक सेवा केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर खल्लारी के विधायक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने व्यक्त किए।इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 15 साल की उपलब्धियों का बखान भी किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत पिथौरा के उपाध्यक्ष पियूष अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है। इस सरकार को हर व्यक्ति की चिंता है। कोई भी व्यक्ति भूमिहीन ना रहे इसलिए आबादी भूमि का भूमि स्वामी हक में पट्टा दिया जा रहा है। अब उस पट्टे से लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कुमारी बाई दिवान, सरपंच खेमा नोहर बांधे सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं भारी तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित थे।