सरायपाली
एन० एस० एस० शिविर का द्वितीय दिवस भूतपूर्व फौजी धर्मेंद्र चौधरी के साथ
सरायपाली (काकाखबरीलाल).राष्ट्रीय सेवा योजना रामचंडी महाविद्यालय सरायपाली की सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बगाईजोर में आयोजित है शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में देश सेवा में व्यक्ति का योगदान विषय पर वक्ता के रूप में भूतपूर्व फौजी धर्मेंद्र चौधरी थे जिन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा बताया साथ ही शासन की विभिन्न भारतीयों जैसे एसएससी ,जीडी ,अग्नि वीर, सीजीपीएससी सीसीआई के बारे में बताया कि किस प्रकार की तैयारी कर आप इन सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र सेवा में योगदान दे सकते हैं साथ ही प्राचार्य डॉक्टर एन के भोई ने भी स्वयं सेवकों को युवा शक्ति का परिचय स्वामी विवेकानंद के विचारों से तुलना कर किया , उक्त जानकारी एनएसएस प्रभारी श्री भरत प्रधान ने दिया