मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से कर रही है भेदभाव – संजय चौधरी
सरायपाली(काकाखबरीलाल)।युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरायपाली विधानसभा संजय चौधरी विज्ञप्ति जारी करते कहा कि छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं इनमें सबसे ज्यादा संख्या मजदूर एवं पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है अधिकतर मजदूर अपने के साथ फंसे हुए हैं, हम सभी को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि केंद्र शासित राज्यों से बिना भेदभाव करते हुए तत्काल अनुमति दें ।
सबसे पहले राजस्थान कोटा में अध्ययनरत बच्चों को वापस लाने की मांग करते क्योंकि बच्चे वहाँ बिना परिवार के अकेले रहते हैं जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है
अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान कोटा में हज़ारों की संख्या में अध्ययनरत हैं, बच्चों का सेहत एवं मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है,परिजनों ने जानकारी दी है कि बच्चें रो रहे हैं,
बच्चे छत्तीसगढ़ वापस आना चाहते हैं
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के केंद्र सरकार से अनुमति के मांग के बावजूद केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव करते हुए केंद्र सरकार बच्चों को वापस लाने की अनुमति नहीं दे रही हैं वही उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश को अनुमति मिल गयी है,और बच्चों की घर वापसी भी हो गयी है।
बच्चों की सेहत एवं मानसिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से युवा कांग्रेस मांग करती हैं कि तत्काल बच्चों बच्चों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए तत्काल अनुमति दें।