सरायपाली : बॉर्डर पर स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड जांच शुरू
सरायपाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे के निर्देशन व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी कोसरिया के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी की तेजी से बढ़ रहे केस को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशानुसार रेहटीखोल बॉर्डर पर स्वास्थ्य टीम तैनात कर दिया गया है जो छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश करने वाले कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों का कोरोना जांच कर रहे हैं ।स्वास्थ विभाग के मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उच्च अधिकारीयों के निर्देशानुसार सभी एसएचसी, पीएचसी व सीएचसी में प्रतिदिन कोरोना लक्षण वाले मरीजों का निशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है एवम् पॉजिटिव आने पर तत्काल उपचार व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज व स्कूल के बच्चों के टीकाकरण करने हेतु स्वास्थ्य के अधिकारी कर्मचारी अन्य विभाग से समन्वय बनाकर सभी को प्रतिरक्षित करने में जुटे हुए हैं आज बॉर्डर में ड्युटी रत स्वास्थ्य कर्मचारी पुरूषोत्तम पटेल ने बताया कि कोरोना जांच में पुलिस प्रशासन का पुरा सहयोग मिल रहा है।