युवाओं ने कायम की मिसाल सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं आँनलाइन ब्लड बैंक
सरायपाली (काकाखबरीलाल) . रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन ब्लड कॉल सेंटर से प्रतिदिन दर्जनों मरीजों की जान बचाई जा रही है। वर्तमान में 70 सदस्यों की टीम ऑनलाइन ब्लड कॉल सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, समिति के अध्यक्ष मुस्तफीज आलम ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश में आम लोगों को रक्तदान हेतु जागरुक करने के साथ – साथ रक्त के जरुरतमंदों को नि:शुल्क सुरक्षित रक्त उपलब्ध करवाना है और इस कार्य में समिति को भरपुर सफलता मिल रही है। संस्थापक पुरूषोत्तम प्रधान ने जानकारी दी की समिति रक्तदान के अलावा अन्य समाजिक हित के कार्य जैसे कोविड के संबंध में जागरूकता, वृक्षारोपण एवं नशामुक्ति अभियान जैसे कार्य कर रही है। समिति के सदस्य पदमन पटेल ने बताया कि हमने रक्तदान सेवा समिति के नाम से 300 व्हाट्स ग्रुप और फेसबुक ग्रुप बनाया है लगभग 90 हजार रक्तदाताओं के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को नि:शुल्क रक्तदाता उपलब्ध करवाया जाता है। समिति की कार्यप्रणाली सबसे अलग और पारदर्शी है। हम सोशल मीडिया में रक्तदान के प्रति आम लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हे रक्तदान से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी देते हैं और उनका नाम, पता और ब्लड ग्रुप का डाटा तैयार करते हैं। जब हमें रक्त के लिए आवेदन आते हैं तब हम वेरिफिकेशन कर सबसे पहले मरीज के परिजनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं और यदि किसी कारणवश मरीज के परिजन रक्तदान के लिये सक्षम न हों तो उनकी जानकारी समिति के द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में भरकर समिति के फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल करते हैं जिससे संबंधित शहर के रक्तदाता अपनी सुविधा अनुसार रक्तदान कर जीवनदान करते हैं। समिति की महिला संचालक आमनी भास्कर, मनीषा मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों में रक्तदान को लेकर ऑनलाइन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के युवा साथियों का सहयोग मिल रहा है। युवा अपने घर से रक्तदान एवं वृक्षारोपण को लेकर वर्चुअल माध्यम से प्रचार प्रसार कर समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के अनूठे प्रयास से दर्जनों नई समितियों का निर्माण हुआ है और समिति के पदचिन्हों पर चलकर सैकड़ों युवा समाजसेवा की दिशा में रक्तदान को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इस कार्य मे अनिश सुरजाल, उमेश सामल, लोकेश सिंह, पंकज मेश्राम, सुनील सागर, उत्तम कठार, भोजराज बारिक, रितेश साहू, गोपाल राजपूत, धर्मेंद्र तांडी, ओमप्रकाश बघेल, झनकराम मिरी, आदित्य मोहन पंडा, मायाराम साहू, हेमनाथ सिदार, विनय राणा, मोहन यादव, सोहन सिदार, जगन्नाथ साहू, डूमेश राणा, अनूप तांडी, सुमित विशाल, भेषकुमार नायक, नवीन साहू, पदमन पटेल, मनीष पटेल, डोलामणी राणा, पूर्णचंद पटेल, पुरूषोत्तम यादव, कमलेश पटेल, विक्की विशाल, विकास प्रधान, पवन सिदार, योगेश साव, शरद प्रधान, आकाश राजपूत, विक्की पटेल, विद्या पटेल, गोवर्धन भोई, राज राणा, नवीन मालाकार, अविनाश कर, प्रमोद दास वैष्णव, वेदप्रकाश कुम्हार, रहस यादव, नरेश पटेल, उसतराम रात्रे, हीरालाल पटेल, हेमन्त ठाकुर, ज्ञानेश साहू, यशवंत साहू, कमल प्रसाद साहू, विनोद रात्रे, अनिल प्रधान, कृष्णा मांझी, संजू बंजारा, कबीराज बारिक, दामोदर भोई, अमित बेहरा, बद्रीनाथ साव, मुन्ना साहू, विकास, अशोक, योगेश भोई, ममता साहू,मोहसिन खान, अतुल प्रधान, किरण साहू, ज्योति साहू, नेहा नेताम, संदीप बारिक, श्याम सिदार, शुभम प्रधान, समीर बेहरा आदि लगे हुए हैं।