पिथौरा: पैदल जा रहे युवक की मौत
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में खेमराज बरिहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चांदापारा गडबेडा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द का रहने वाला है रोजी मजदूरी का काम करता है 03 भाई होते थे सबसे बडे भाई का नाम ईश्वर बरिहा था कि दिनांक 01.11.2023 को शाम गांव में था तभी इसका पडोसी दौलत पटेल के द्वारा जानकारी दिया कि बडा भाई ईश्वर बरिहा का गडबेडा चौंक के पास एक्सीडेंण्ट हो गया है बताने पर जाकर देखा तो भाई ईश्वर बरिहा रोड में पडा था सिर में चोंट लगा हुआ था जिसे शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर गये थे जिसे डा. के द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिये । भाई ईश्वर बरिहा दिनांक 01.11.2023 को पैदल पिथौरा से वापस घर आ रहा था जो शाम करीबन 06.45 बजे घटना स्थल गडबेडा चौंक NH 53 रोड में किसी अज्ञात वाहन के आरोपी चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंण्ट करने से सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण मृत्यु हुई है पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.