पिथौरा
गुरुनानक देव जी की 550 वीं जयंती के उपलक्ष मे शोभायात्रा एवं झांकी का आगमन
– नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा (काकाखबरीलाल) । विदित हो की श्री गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पुरे देश विदेश मे राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर मे मनाया जा रहा है।जिसमे सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी महान संदेशएवं पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के संदेश से लोगो को अवगत कराया जा रहा है।
इस कड़ी मे संबलपुर से झांकी एवं शोभायात्रा 1अगस्त 2019को प्रातः 11बजे आगमन हो रहा है।जो बार चौक से श्री गुरुतेगबहादुर धर्मशाला तक जायेगी। जिसके स्वागत को भव्य रुप देने के लिये स्थानीय सिख समाज द्वारा व्यापक तैयारी चल रही है जिसमे स्थानीय श्री गुरुसिंघ सभा एवं समूह साधसंगत ने सभी समाज के लोगो को विशेष रूप से आमंत्रित किया है।