तेंदुकोना में फटाखा दुकान पर क्राइम ब्रांच की रेड लाखों का फटाखा जप्त.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन पर और एस-डी०ओ०पी०रूपेश कुमार डांडे बागबाहरा एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार एवं तेंदुकोना प्रभारी कुजुर के नेतृत्व में आज दिनाँक 30-08-2018 को मुखबिर की सूचना पर तेंदुकोना में आरोपी सत्यनारायण अग्रवाल पिता चन्दन लाल अग्रवाल उम्र 59 वर्ष निवासी तेंदुकोना बाजार पारा जो कि अपने घर में अवैध रूप से अधिक मात्रा में फटाखा विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है,जिसको पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेश पर क्राइम ब्रांच से स०उ०नि०नवधाराम खांडेकर,प्रधान आर०प्रकाश नंद,आर०कामता आवडे,लाला कुर्रे,ने सत्यनारायण अग्रवाल के घर में छापामार कि कार्यवाही किया गया जहाँ पर अलग अलग प्रकार का विस्फोटक फटाखा 32 कार्टून में भरा रखा हुआ मिला जिसका कुल कीमत 1,13500₹ (एक लाख तेरा हजार पांच सौ रुपये) जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 5(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की कार्यवाही तेंदुकोना थाना मेकिया गया।