बसनामहासमुंद

डा. अनामिका पॉल के नेतृत्व में लोगों के मुलभुत सुविधाओं के लिये महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा

बसना – बसना क्षेत्र के विभीन्न ग्रामों के विभीन्न मुलभुत समस्याओं के लिये डॉ. अनामिका पॉल प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता जनता कांग्रेस जोगी छ.ग. के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अंचल के आम जनों ने महामहिम राज्यपाल महोदय को बसना तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में क्षेत्र से जुड़ी ग्रामीणों की कई विक्राल समस्याओं का उल्लेख किया गया है, जिसमें क्षेत्र में संवरा, सवरा व सौरा आदि मात्रात्मक त्रुटी की वजह से छ. ग. बनने के बावजुद ईन मूल छत्तीसगढ़ियों को अपनी जाती प्रमाण के लिये भटकना पड़ रहा है, अत: इन्हे अस्थायी जाति प्रमाण पत्र दिया जायें, ग्रीष्मकालीन फसल पर धान के लिये पानी की रोक सरकार द्वारा लगा दि गयी है, अत: किसानों को पानी दि जाये साथ ही किसानों को फसल राहत राशी तत्काल प्रदान कि जाये, किसानों के दो साल के बचे हुये धान के बोनस को भी क्षेत्र के किसानों को दिया जायें, सरकार के वायदे के अनुसार किसानों को 5 एच पी तक का पंप को दिये गये बिजली बलों से मुक्त करें, बसना सामुदायिक केंद्र मात्र तीन डॉक्टरो से संचालित हो रहा है अत: योग्य अतिरीक्त डॉक्टरों की नियुक्ती जल्द की जावें, बसना शासकीय महाविद्यालय में पोस्टग्रेजुएट की कक्षाएं अतिशीघ्र प्रारंभ की जायें, बसना नगर पंचायत को नगर पॉलिका कि मान्यता दि जाये, साथ ही वर्षों से अधुरी लोवर जोंक परियोजना को अतिशीघ्र पुर्ण करवाया जाये, ग्राम पंचायत रुपापाली के पंचायत सचिव डालेश्वर चौधरी को तत्काल निलंबीत किया जाये, एवं बसना बस स्टेंड को अतिक्रमण मुक्त किया जायें अन्य जनहीत के मांगों को लेकर बसना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत एवं तहसीलदार के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय को भी ज्ञापन सौंपा गया है।

DrAnamikaPaul
इस मौके पर डॉ. अनामिका पॉल ने कहा की अगर इन मांगों को जल्द से जल्द शासन प्रशासन पुरा नहीं करेगी तो हमारी पार्टि जनता के मांगो के लिये जन आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी, जिसकी पुरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Team Anamika

कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छ.ग. जे के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण अंचल से सैंकड़ो की संख्या में किसान व आम जन एकत्रित हुये थे, कार्यक्रम को पार्टि कार्यलय जगदिशपुर रोड़ से तहसील कार्यलय, जनपद कार्यलय व नगर पंचायत कार्यलय भ्रमण के साथ पुन: पार्टि कार्यलय में समापन हुआ । इसमें मुख्य रुप से जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीकुमार डे, युवा जनता कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. अमिताभ पॉल वरिष्ठ एंव पार्टि के समर्पित नेता अजिज खान, विद्याशंकर दास, प्रकाश जैन, इकगबाल सिंह गोल्डी, हिरु चौरसिया, श्रीमती सफीरा बाघ, श्रीमती पींकी बाघ, युवा नेता ब्रिजेश यादव, वसीम खान , टिकाराम पटेल, विजय हिन्दुस्तानी, बसंती नायक, नितीष साहु, उमेश बेहरा, मियां भाई ग्रुप से सरफराज खान, हुसैन असरफी , अनिस असरफी, आदी सैंकड़ों डॉ. अनामिका पॉल के समर्पित कार्यकर्ता मौजुद थे ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!