बसना
कुम्हारी के खिलाड़ियों को श्री सम्पत ने किया क्रिकेट किट का वितरण
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: नीलांचल सेवा समिति का प्रयास हर खेल खिलाडी का विकास के तहत आज बसना विधानसभा में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा समर्पण यात्रा के दौरान ग्राम खुरूपाली, कुम्हारी में यात्रा पहुची. जहा के खिलाड़ियो ने जोरदार नारे बाजी एवं बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल जी का मुलाकात ग्राम कुम्हारी के क्रिकेट के प्रतिभावान खिलाड़ियो से हुआ, सभी खिलाड़ी गांव के ही थे. जिनमे एक जोश उमंग के साथ कुछ नया परिवर्तन करने व आगे बढ़ने की ललक देखने को मिला जिससे सम्पत अग्रवाल खुश होकर क्रिकेट किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।