जिले में कांग्रेस द्वारा नए ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा किए जाने के बाद सराईपाली की राजनीति फिजा गर्म.
महासमुन्द,काकाखबरीलाल। महासमुंद जिले में कांग्रेस द्वारा नए ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा किए जाने के बाद सराईपाली की राजनीति गरमा गई है यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में शहर कांग्रेस कमेटी से अध्यक्ष सराईपाली के पद पर अमृत पटेल की नियुक्ति के बाद भारी असंतोष नजर आ रहा है कुछ कार्यकर्ता जहां खुल कर बोल रहे हैं वहीं कुछ बड़े नेता दबी जुबान से असंतोष जाहिर कर रहे हैं अधिकतर कांग्रेसियों का कहना है की नए ब्लाक का गठन हुआ है किसी नए युवा चेहरे को शहर कांग्रेस कमेटी सराईपाली की कमान सौंपा जाना था परंतु जो 4 वर्षों तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरायपाली के पद पर आसीन रहे , उन्हीं को कमान सौंपे जाने से कार्यकर्ता हतोत्साहित नजर आ रहे हैं अब देखना रोचक होगा कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी कैसे दूर करेगी, कहीं यह कदम पार्टी का सेल्फ गोल साबित ना हो?