कोमाखान : ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी
कोमाखान .जिले के कोमाखान तहसील में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है बताया जा रहे हैं ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी हुई है घटना की सूचना के बाद पुलिस डाग स्क्वायड विभाग कोमाखान स्थित युवराज ज्वेलरी मैं बीती रात लाखों की चोरी होना बताया जा रहे हैं बता दे कोमाखान स्थित chura रोड उक्त दुकान मौजूद है जहां सामने स्वेटर को उखाड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहे हैं करीब 10 से 15 लाख कि सोने चांदी चोरों ने चुरा लिया |
बता दे कोमाखान में सप्ताह भर में यह दूसरी घटना है पहली घटना में लुटेरों ने एक ज्वेलरी संचालक के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर सोने चांदी के गहने लूट ले गए थे अब यह दूसरी घटना होने से पुलिस के गश्ती पर सवाल ग्रामीणों ने उठाया है जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी शॉप के अलावा 2 स्वेटर को चोरों ने उखाड़ दिया है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है साथ ही डाग स्क्वायड की मदद ली जा रही है