पिथौरा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दी दिवंगत राजनेताओ को भावभीनी श्रद्धांजलि
नन्दकिशोर अग्रावल,पिथौरा-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन के असामयिक निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। भास्कर कार्यालय पिथौरा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोहर साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, आकाश अग्रवाल ब्लॉक महामंत्री नंदकिशोर अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश शुक्ला, रमेश सिन्हा, आनंद अग्रवाल, विजय गुप्ता, महेंद्र सोनी, राजेश बंसल, बजरंग अग्रवाल(अधिवक्ता) इस अवसर पर ग्राम पंचायत भुरकोनी के सरपंच संजय अग्रवाल तथा लखन ड़ड़सेना उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने मृत महानुभवो के ब्यक्तित्व बारे में अपना अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। व मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।