संतोष गुप्ता पिथौरा / स्थानीय कस्तूरबा आवासीय लाखागढ़ में आज जिलास्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह हर्षोउल्लास के साथ किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी संसदीय सचिव विधायक बसना , अध्यक्षता कुमारी बाई दीवान जिला जनपद सदस्य व विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिलीप कौर खनूजा नगर पंचायत उपाध्यक्ष , वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर , मेहत्तर सिंह जगत , रविंदर आजमानी , दीपक गजेन्द्र अंजलि पाण्डेय , जाम सिंह दीवान , संतोष गुप्ता बसना विधान सभा भाजपा मीडिया प्रभारी विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा , पत्रकार प्रियांशु दीक्षित , सहित शासकीय अधिकारियों में जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे , हिंमांशु भारती , महिला बाल विकास अधिकारी सीएल साहू ब्लाक शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर , एपीसी विद्या साहू आदि उपस्थित थे । इस अवसर मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने संबोधित करते कहा कि यह गौरव का क्षण है जब हम सब विद्यालयीन सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद में शामिल हुये है । पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधि व्यक्ति के विकास में सहायक होते है । यहां के बच्चों में विभिन्न कला कुट कुट कर भरी है। इस मंच के माध्यम से कला में निखार आयेगा । आगे उन्होंने खेल से शरीर और मन की स्वस्थ रहने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन विकासखंड स्रोत केंद्र प्रमुख एफ ए नंद ने किया ।