हेमंत खूंटे
पिथौरा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लाखागढ़, पिथौरा में आयोजित जिला स्तरीय इंटरस्कूल (कस्तूरबा) चेस टूर्नामेंट के अंतिम चक्र के रोचक मुकाबले में लाखागढ़ की चंद्रमा साहू ने बसना की तारा पुहुप को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। दूसरे स्थान पर तारा एवं तीसरे स्थान पर शिबानी रही। शतरंज के वरिष्ठ राष्ट्रीय निर्णायक हेमन्त खुंटे की देख-रेख में प्रतियोगिता निर्विवाद रूप से सम्पन्न हुई।