काकाखबरीलाल/पिथौरा / समीपस्थ ग्राम हरदी के शा.प्रा.शाला मे आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । विद्यालय के शिक्षक व छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया गया तथा पौधों की रक्षा का संकल्प लिया गया ।
इस दौरान विभिन्न प्रजाति के फल , फूल के पौधे रोपित किये गये।
प्र.प्रधान पाठक पालेश्वर सिंह ठाकुर ने पर्यावरण की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला । विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व मे मनाया जाता है इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और समाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 मे की थी । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ – पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए हमे पेड़ – पौधों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए तभी पर्यावरण का संतुलन हमेशा बना रहेगा । इस अवसर पर वेदबाई ध्रुव , देवकुंवर ध्रुव, कुंदन कुर्रे ,संजना ध्रुव, सविता निषाद,संगीता निषाद,भूमिका ध्रुव, पिंकी निषाद,भूमिका निषाद,गुंजा निषाद,हेमा निषाद,डिगेश डोंगरे तथा गांव के नागरिकजन उपस्थित थे ।