अनेक राज्यों के पत्रकार संस्कार स्कूल मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे हुए सम्मिलित.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना: श्रद्दांजलि सभा मे बिहार दिल्ली युपी झारखण्ड राजस्थान और छतीसगढ आदि राज्यो के पत्रकार शामिल हुए संस्कार स्कूल परस्कोल मे आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया था ।
सबसे पहले अथितियो द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया फिर स्कूल के बच्चों द्वार उनकी कविता व उन्के जीवन के बारे मे बताया गया फिर उपस्थि अथितियो द्वार अपने अपने शब्दो से अटल जी को श्रदाँजलि दी।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पत्रकार संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष और रास्ट्रीय महासचिव भी उपस्थित थे कार्यक्रम मे i m w j u के रास्ट्रीय अध्यक्ष नारायण शर्मा , सतीश अग्रवाल भाजपा नेता , श रमेश खरे ,डा: एन के अग्रवालजी एल्डरमैन नगर पंचायत बसना भगत राम वधवा , एल्डरमैन अभिमन्यु जयसवाल , उपाध्यक्ष नगर पंचायत बसना रमेश अग्रवाल,अद्यक्ष भाजपा मण्डल बसना अनिल अग्रवाल, पार्षद बसना मुरारी अग्रवाल पार्षद बसना ओम प्रकाश अग्रवाल,नंदलाल मिश्रा,रविन्द्र पाल वधवा , अशोक अग्रवाल , मुकेश बंसल , भावेश अग्रवाल , चन्प्रीत सलुजा विकाश वधवा उपस्थिति थे,
कार्यकम का संचालन अशीष सोन्वनी ने किया।