पिथौरा
स्वतंत्रता दिवश के अवसर पर लहराया तिरंगा.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/पिथौरा – 15 अगस्त के अवसर पर पूरे देश मे तिरंगा फहराया गया. वही पिथौरा के ग्राम पंचायत लहरौद मे जहा सरपंच अनिता अजय नंद ने प्राथमिक शाला लहरौद मे झंन्डा फहराया तो वही ग्राम पंचायत लहरौद के उप सरपंच रमेश सिन्हा ने डीपो पारा स्कुल में झण्डा फहराया. तिरँगा फहराने के पश्चात स्व. राज्यपाल मोहदय की आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।