बसना
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी को पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि
काकाखबरीलाल बसना:-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी संघ के बसना ब्लॉक की इकाई के सभी पत्रकार साथियों ने आज सुबह 11:00 बजे स्थानीय लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहावसान पर शोक सभा का आयोजन किया कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा,
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बसना के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल (गुड्डू), सरंक्षक द्वय शीत गुप्ता, सीडी बघेल, महासचिव सुखदेव दास वैष्णव, के साथ संघ के संतोष पटेल, देशराज दास,विजय हिंदुस्तानी, रूपानंद साव, दीपेश मिश्रा, आदित्य रंजन कानूनगो, ममता प्रधान, नारायण दुबे, अनुराग नायक, अविनाश नायक, हेमन्त वैष्णव उपस्थित थे,