बसना
खेमडा में मां लक्ष्मी पूजा का होगा आयोजन, पूजन में शामिल होने सम्पत अग्रवाल को दिया न्योता
बसना(काकाखबरीलाल)। श्री जगन्नाथ लक्ष्मी पूजा समिति खेमडा (बसना) में प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी महालक्ष्मी पुजा का आयोजन किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम मर शामिल होने हेतु सम्पत अग्रवाल संस्थापक, नीलांचल सेवा समिति एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना को आमंत्रित करने ग्रामवासी व आयोजन समिति ने नीलांचल भवन में जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा मीडिया सलाहकार नीलांचल सेवा समिति को स्नेहिल आमंत्रण देकर पूजन कार्यक्रम के लिए श्री अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर को भंडारा के साथ समापन होगा।