24 अगस्त को सुप्रसिद्ध मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अब आपके शहर भंवरपुर मे उपलब्ध रहेंगे
स्वास्थ्य सेवाएं@सरायपाली। श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में दिनांक 24 अगस्त को मस्तिष्क एंव हड्डी रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। श्री श्याम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ लोकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगों को अब इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं है अब भंवरपुर में ही विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम हर सप्ताह उपलब्ध रहती है साथ ही साथ आगामी 24 अगस्त दिन गुरुवार को डॉ. चंद्रा मुकेश (मस्तिष्क एवं स्पाइन विशेषज्ञ) एंव
डॉ. अभिषेक त्रिपाठी (हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन) चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे जिसमें क्षेत्रवासी अपने सुविधानुसार पंजीयन एंव परामर्श ले सकते हैं।
दिमाग़ से सम्बंधित
- सिर की चोट (हेड इंजरी)
स्पोडिलाइट्स / ब्रेन ट्युमर / ब्रेन हैमरेज - चेहरे पर तीव्र दर्द / लकवा / मिर्गी
- बच्चों के सिर का बड़ा होना / पानी भरना
बच्चों की कमर मे गठान
रीढ़ से सम्बंधित
•गर्दन एवं कमर मे दर्द व झुनझिनी
स्लिप डिस्क / साइटीका
रीढ़ की हड्डी का टी. बी - स्पाइन ट्युमर
- स्पाइन व ब्रेन इंजरी
- माइक्रोस्कोपिक एवं इंडोस्कोपिक
हड्डी एवं जोड़ सम्बंधित
मिनिमम इनवेसिव तकनीक द्वारा घुटने व कूल्हे का प्रत्यारोपण
- सरल व जटिल ट्रामा
- असफल टी. के. आर व टी. एच. आर का
उपचार ( रिवीजन सर्जरी ) - खेल मे लगी चोट (लिगामेंट इंजरी का इलाज) • पीठ के निचले हिस्से मे पुराने दर्द का इलाज
- गोल्डन नी रिप्लेसमेंट
ड्यूल मोबिलिटी हिप रिप्लेसमेंट • वात रोग (रूमेटाइड डिसऑर्डर) - घुटने के पुराने दर्द का इलाज
24 अगस्त 2023, समय:- दोप. 12 से 3 बजे
परामर्श हेतु संपर्क करें :-
श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर
7772056711, 7772056655
भंवरपुर (सरायपाली रोड), तह.- बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
नोट : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में
प्रत्येक रविवार ओपीडी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।