अघरिया धाम का भूमि पूजन, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के हाथों हुआ संपन्न
बसना।ग्राम पैता में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह एवं अघरिया धाम भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमशंकर पटेल अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़,विशिष्टअतिथि बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर,महासमुंद जिला पंचायत सदस्य उषा पटेल, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल,पूर्व रायपुर कलेक्टर एवं बीजेपी नेता ओपी चौधरी, बसना क्षेत्र के सक्रिय अघरिया बंधु समेत हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु एवं क्षेत्र के आमजन उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि अघरिया समाज द्वारा यह एक अच्छी शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से सामाजिक गतिविधि बढ़ी है, इसके लिए समाज के पदाधिकारी विशेष रूप से बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि अघरिया समाज मेहनतकश और दृढ संकल्प लेने वाला समाज है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि अघरिया धाम के प्रांगण में स्कूल एवं हास्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा, जहां लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा इस परिसर में कम पैसे में ईलाज और शिक्षा की व्यवस्था होती है तो यह समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बात होगी। उन्होंने भूमि दान दताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके भूमिदान के बिना और अपेक्षित सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता.
उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्तमान में किसानों के ऋण माफी की गई हैं, वहीं 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान भी खरीदा गया है।
राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि-अघरिया धाम के निर्माण से इस समाज के धर्म, संस्कृति और कला के संबंध में लोगों को जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने सांसद निधि से 10 लाख रूपए की अनुदान देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने राज्य शासन द्वारा अल्प समय में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत भी कराया।
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- अघरिया समाज के बालक और बालिका दोनों आगे आ रहे हैं डिप्टी कलेक्टर बन कर समाज की बेटी श्यामा पटेल ने यह दिखा दिया कि अघरिया समाज की बेटियां भी किसी से कम नहीं है, व्यापार के क्षेत्र में भी अघरिया समाज काफी आगे बढ़ रहा है,मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले 10 साल में कम से कम 10 अघरिया आईएएस आईपीएस जैसे प्रशासनिक अधिकारी बने और 11 एकड़ जमीन दान पर देने वाले अघरिया बंधुओं को बधाई दिया,और यह भी आश्वासन दिया कि मैं हर जरूरत के समय में अघरिया धाम के लिए उपलब्ध रहूंगा।
केंद्रीय समिति एवं क्षेत्रीय समिति की रही अहम भूमिका:-बसना इकाई के युवा संयोजक कमल पटेल जी से ख़ास बातचीत करने पर पता चला कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 10 हजार सजातीय लोग उपस्थित थे,एवं केंद्रीय समिति द्वारा 15 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था,कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपना भरपूर योगदान प्रदान किया गया।
इसके अलावा विधायक द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर एवं पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, डॉ सक्राजीत नायक, उषा पटेल, लक्ष्मण पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रेमशंकर पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन किया।
चाय स्टाल बना आकषर्ण का केंद्र:- अखिल भारतीय अघरिया समाज परिक्षेत्र सांकरा के अध्यक्ष अजय नायक के नेतृत्व में भूमि पूजन अवसर पर आये समस्त सामाजिक बंधुओं को चाय पिलाया गया जिसे सभी ने ग्रहण किया एवं दिल खोलकर प्रशंसा की। इस कार्य के लिए श्री मोहन नायक द्वारा 5000 रूपए की सहयोग राशि प्रदान किया गया था।इस कार्य को सफल बनाने में पुष्प राज नायक , टीकाराम चौधरी, एवं आदरणीय गजेन्द्र चौधरी का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में अघरिया समाज के केंद्रीय पदाधिकारी अध्यक्ष-प्रेम शंकर पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-भुनेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष-पुरुषोत्तम पटेल,महासचिव-चितरंजन पटेल, सचिव-दीनदयाल पटेल, केंद्रीय संयोजक रामानुज पटेल,केंद्रीय प्रवक्ता-नरेश्वर पटेल सैलानी,केंद्रीय संगठन सचिव-सेतकुमार पटेल, केंद्रीय युवा संयोजक अविनाश पटेल, सहसंयोजक द्वारिका पटेल,सहसंयोजक योगेश पटेल,केंद्रीय महिला संयोजिका गेस मोती पटेल केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य समेत बसना इकाई के अध्यक्ष गोपाल नायक जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डंकाधर चौधरी, कोषाध्यक्ष-शिव प्रसाद पटेल, युवा संयोजक- कमल पटेल,संगठन सचिव-धनुर्जय कश्यप, संगठन सह सचिव- लोकनाथ पटेल, सचिव-हरप्रसाद चौधरी, प्रवक्ता-वृंदावन पटेल, महिला संयोजिका-गंगा पटेल, महिला सहसंयोजिका चंद्रकला पटेल,कार्यकारी सदस्य युधिष्ठिर चौधरी,कृति चौधरी,महेंद्र नायक, सुशील चौधरी, जितेंद्र कश्यप,जयनारायण पटेल, तोष कुमार पटेल, जमुना पटेल,रोहित पटेल, कन्हैया पटेल, संत कुमार पटेल, मनभजन पटेल, उग्रसेन पटेल एवं देवेंद्र कश्यप के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं आमजन उपस्थित थे।