गढ़फुलझर विद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब का सफल आयोजन
शुकदेव वैष्णव।बसना(अरेकेल)- शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर में निर्वाचक साक्षरता क्लब का कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार साहू ने निर्वाचक साक्षरता क्लब के गठन , उद्देश्य, एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाला । मो.अलीम ब्याख्याता राजनीति विज्ञान ने कहा मतदान के पुनीत कार्य है लोकतंत्र के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। श्री एन. के. विशाल ब्याख्याता ने फॉर्म 6,फार्म 8 की जानकारी दी।इस कार्यक्रम में वयस्क मताधिकार , 18 साल की उम्र होने पर मतदाता सूची में पंजीयन आदि की जानकारी दी गई। एवीएम मशीन ,वी वी पैट मशीन के बारे में तथा चुनाव प्रक्रिया में बदलाव की जानकारी दी गयी।
छात्राओ ने निर्वाचक जागरुकता गीत का सुन्दर गायन किया। तत्पश्चात निर्वाचक जागरुकता से संबंधित एक बाइस्कोप फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया जिसका नाम था में मतदाता हु। मंच पर साँप सीढ़ी, भूल भुलैया आदि खेल कर खेल खेल में मतदान के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम में छात्र हिमांशु, ख़िरसागर ,पीताम्बर, एवं छात्राओ में पूजा,ममता,पार्वती,जसमीत कौर, गीतांजलि ने सक्रीय भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्यता अजय भोई , व्याख्यता कनकलता वैष्णव, रुक्मणी साहू का विशेष सहयोग रहा।