बसना

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस.

काकाखबरीलाल, भँवरपुर । पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहबाद में हुआ था। उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी का बच्चों से बड़ा स्नेह था और वे बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे। बच्चों के प्रति उनके इस स्नेह भाव के कारण बच्चे भी उनसे बेहद लगाव और प्रेम रखते थे और उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। यही कारण है कि नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसे नेहरू जयंती कहें या फिर बाल दिवस, यह दिन पूर्णत: बच्चों के लिए समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से बच्चों के लिए कार्यक्रम एवं खेल-कूद से जूड़े आयोजन होते हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं, वे ऐसे बीज के समान हैं जिन्हें दिया गया पोषण उनके विकास और गुणवत्ता निर्धारित करेगा। यही कारण है कि इस दिन बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, संस्कार, उनकी सेहत, मानसिक और शारीरिक विकास हेतु जरूरी विषयों पर विचार विमर्श किया जाता है।

कई स्कूलों व संस्थानों में बाल मेला एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं, ताकि बच्चों की क्षमता और प्रतिभा को और बढ़ावा मिले। इसी बीच आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य श्री जेपीएस नेताम के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एन के दीवान के नेतृत्व में एनएसएस के गोद ग्राम इंदिरा नगर के प्राथमिक शाला में चाचा नेहरू का जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया तथा साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवक एंव कार्यक्रम अधिकारी एनके दिवान के तत्वाधान में सभी बच्चों को पेन वितरण किया गया इस अवसर पर इंदिरा नगर प्राथमिक शाला से नेम बाई चौहान,नायक सर एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भँवरपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

आज बाल दिवश के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भँवरपुर में धूमधाम से बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया, प्राचार्य जेपीएस नेताम एंव एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान एंव सभी शिक्षकों के द्वारा बाल दिवश का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया , वहीं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर लगभग 400 बच्चों को पेन वितरण किया गया।

बाल दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एंव एनएसएस के मैन लीडर मुकेश पारेश्वर एंव सहायक लीडर सेतकुमार पटेल एंव सभी स्वयं सेवकों का विशेष सहयोग रहा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!