बसना : भाजपा नेताओ ने नीलांचल सेवा समिति से जुड़कर शतप्रतिशत ग्राम में सदस्य बनाने का लिया संकल्प
बसना(काकाखबरीलाल)। विधानसभा के ग्राम बरोली में आयोजित बैठकी कार्यक्रम में पहुंचे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल का ग्राम के मुख्यद्वार में आतिशबाजी के साथ अभिनंदन करते हुए ग्रामवासियों ने पुष्पहार से माताओं- बहनों ने आत्मीय स्वागत किया। ग्राम के मुख्य द्वार से पैदल यात्रा करते हुए बैठकी स्थल तक पहुंचे। ग्राम के महिलाओं ने हुलहुली (मंगल ध्वनि) के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठकी में ग्राम के वरिष्ठजनों, बुर्जुर्गो व महिला समिति का साल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया। श्री अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति एक गैरसरकारी (एन.जी.ओ.) है। इसका कार्य नर सेवा नारायण सेवा है. नई सोंच नई उम्मीदों के साथ सभी वर्गो, जाति, धर्म के लोगों का हर सम्भव मदद व सहयोग हेतु बसना के 18 सेक्टरों में जनसेवा हेतु कार्यालय शुभारंभ किया जा रहा है। इस कार्यालय से आप अपने स्वास्थ्य समस्या, राजस्व समस्या, बिजली समस्या, समेत थाना पुलिस तक में आपकी बात नही सुन रहा तो नीलांचल कार्यालय में संपर्क करें ताकि गांव की छोटी-बड़ी समस्या को संबंधित उच्य अधिकारी को अवगत करा कर समस्या का समाधान किया जाएगा। जो बच्चा निर्धन है और पढ़ नही सकता ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का कार्य नीलांचल सेवा समिति करेगा। खिलाड़ियों एवं बेटियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। शासन की अनेक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नही मिल पाता उसे नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से लाभ दिलाया जा रहा है। बसना विधानसभा ही नही रायपुर राजधानी, बिलाईगढ़, सरसींवा, पिथौरा, सरायपाली समेत पड़ोसी राज्य उड़ीसा के लोग बढ़चढ़ कर नीलांचल के सदस्य बनकर लाभ ले रहे है।
कार्यक्रम के दौरान में भाजपा के वरिष्ठ नेता धनमाली साव, ग्राम के सरपंच श्रीमती मालती कमलेश साव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बरोली ग्राम में शतप्रतिशत नीलांचल सेवा समिति से जोड़ने का संकल्प लिया. और कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो गांव के सुख-दुःख साथ हो। श्री सम्पत ने कोविड 19 काल जैसे महामारी स्थिति मे बरोली अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर समेत अनेक साम्रगी प्रदाय किया जिसके लिए बरोली ग्रामवासी सदैव आभारी है।
उक्त बैठकी कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमबाई नरेश साव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र नायक, उपेन्द्र साव, भोज कुमार साव, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सुफल साव, अवधराम साव, युगल पटेल, राजाराम पटेल, कैलाशचंद्र साव, सुरेश साव, विकास चंद्र, कार्तिक दास, डॉ. हेमचंद, धनश्याम साव, उदितराम साव, मोहित पटेल, तिलक पटेल, जगतराम पटेल, अशोक साव, पवन अग्रवाल, प्रदीप साव, लोकनाथ साव, देवानंद साव, नत्थु साव, अलेख साव, महेश साव, टंकेश्वर साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
महिला समिति ने किया भव्य स्वागत
बरोली ग्राम के त्रिवेणी महिला स्व सहायता समूह के प्रमिला साव, लता काशी, जानकी साव, कुंजलता साव, जानदी दास, सरोजनी साव, नीराबाई साव, सुशीला चौहान, उकीया कैवर्त, सुकान्ती चौहान, सुलोचना गजेन्द्र ने श्री सम्पत अग्रवाल का भव्य स्वागत कर नीलांचल सेवा समिति में जुड़ने की बात कही।