सरायपाली’ जानवर को बचाने के फेर में खेत में घुसी कार
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में श्रीकांत ने रिपोर्ट दर्जा कराया कि वह ग्राम छिंदपाली में रहता हु प्राइवेट कंपनी में काम करता है दिनांक 26.03.2023 को ग्राम पुटका निवासी विद्याशंकर साहू के बोलेरो वाहन क्र. CG04 HB 7091 से रानीसागर शादी कार्यक्रम में जा रहे थे। बोलेरो वाहन को विद्याशंकर साहू चला रहा था । वह बगल वाली सीट में बैठा था। शादी कार्यक्रम में जल्दी पहुंचने के फेर में चालक अपना वाहन को तेजी से चला रहा था कि रात्रि करीबन 21/30 बजे ग्राम अंतर्ला मोड़ के पास पहुंचे थे कि अचानक रोड पर जानवर आ जाने से चालक विद्याशंकर साहू संतुलन खो बैठा और जानवर को बचाने के फेर में वाहन को खेत में ले जाकर पल्टी कर दिया। वाहन पलट जाने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया चालक व उन्हें मामूली चोट आया है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.