सरायपाली

रासेयो स्वयंसेवकों ने किया तालाब घाट व परिसर की सफाई‌

रासेयो स्वयंसेवकों ने किया तालाब घाट व परिसर की सफाई‌

सरायपाली। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में संचालित रासेयो इकाई द्वारा डॉ मालती तिवारी रासेयो जिला संगठक महासमुंद के मार्गदर्शन में एवं अनिता पटेल प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के दिशा निर्देश तथा कमला बाई दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत बलौदा के तालाब घाटो व तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और ग्रामीण जनों को स्वच्छता का संदेश दिया गया कार्यक्रम में मुकेश नाग तथा स्वयंसेवक किशन नंद, निराकार साहू, जीतू साहू, धर्मेन्द्र भोई, भूपेन, सोमेश , विकास राणा, जावेद , सागर चौधरी, कौशिक, प्रीति साहू, किरण सोना, सरिता वैष्णव, पुष्पा डड़सेना, चन्द्रिका, चांदनी ,योगिता साहू, जूली साव, लीजा बारिक, भुलेश्वरी , मोजेश, सूर्यकांत , सुभाष बीसी आदि सम्मिलित हुए।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!