सरायपाली
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं
काकाखबरीलाल @सरायपाली । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विकासखंड सरायपाली में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल स्कूल जोगनीपाली के कक्षा 5वीं से 12 वीं तक के 63 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा आयोजन को लेकर विद्यालय के संचालक जन्मजय नायक ने कहा है-इस परीक्षा के माध्यम से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति को जानने के साथ-साथ उसके विविध पहलुओं और आयामों से परिचित होने का उन्हें यह सुन्दर अवसर मिला।इस आयोजन के लिए पूरे गायत्री परिवार को सादर साधुवाद देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट किये हैं।परीक्षा को सफल बनाने मे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।