सरायपाली@काकाखबरीलाल। स्थानीय स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय में एम.ए. भूगोल में अध्ययनरत रितिक प्रधान ने वर्ष 2022 की परीक्षा में 78.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नौवां स्थान प्राप्त किया है।
नगर के बस्ती सरायपाली वार्ड क्रमांक 14 निवासी रितिक प्रधान पिता रोहित प्रधान इस वर्ष पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के भूगोल विषय की मेरिट सूची में 78.25% अंक लाकर नौवां स्थान प्राप्त कर सरायपाली अंचल को गौरवान्वित किया है।
रितिक प्रधान सामान्य कृषक के पुत्र हैं। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली, माध्यमिक शिक्षा आई.ई.एम.बी. एच स्कूल कुटेला, व स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय में हुई।
सफलता के अपने मंत्र को साझा करते हुए रितिक ने कहा कि मैंने पहले दिन से ही नियमित रूप से अध्ययन किया इसलिए अंत में मुझे केवल वही करना था जो मैंने पहले ही सीख लिया था। रितिक ने कहा कि अच्छे अंक लाने का मुख्य कारण पढ़ाई में रुचि था। आपको केवल एकाग्रता के साथ अध्ययन करने की आवश्यकता है। भले ही यह सिर्फ दो एक या दो घंटे का हो और बाकी सब आसान हो उसने कहा कि उसका एक मजबूत बिंदु पहले से योजना बना रहा था। मैंने पढ़ाई के लिए योजना बनाई और नियमित पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया। इसलिए में बड़ा स्कोर कर पाया। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मेरी बहन ने भी मुझे मार्गदर्शन दिया। मुझे परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार करते थे।रितिक प्रधान बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं यह हायर सेकेंडरी परीक्षा में केंद्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके हैं। भविष्य में रितिक सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं।