सरायपाली
सरायपाली :चिरायु दल ने की जांच
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में स्वास्थ्य विभाग के चिरायु दल अनुपा दास (मेडिकल ऑफिसर), उमेश डड्सेना (फार्मासिस्ट), उसत लाल पटेल (एमएलटी), परमेश्वर सेन (एमएलटी) ने शासन द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ के लिए स्कूल के बच्चों का जांच कर सिरप, टेबलेट एवं स्वास्थ्य के अनुरूप दवाइयां प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य लाभ में स्कूल के 17 बालक एवं बालिकाओं ने लाभ लिया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित अनेक सावधानियां एवं उपाय बताए गए। बच्चों ने भी सावधानी बरतते हुए, उपाय करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, पालक दुवासमोती, सुरेंद्र, सुलोचना, सरस्वती, लक्ष्मी विलासिनी एवं बच्चे उपस्थित थे।