शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आनलाईन क्विज में जयवीर और निबंध लेखन में भूधर रहे विजेता
सरायपाली (काकाखबरीलाल) । छ.ग.राज्य एड्स नियंत्रण समिति और रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 01 दिसंबर को स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।”एड्स को जानो,एड्स से बचो”का नारा सार्थक करते हुए रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गई।वर्तमान की आपाधापी और अनैतिक संबंधों की बाढ़ में यह बिमारी और तेजी से फैल रही है।यह बिमारी संक्रमित खून और संक्रमित इंजेक्शन की वजह से फैलती है।यह बिमारी पूरे विश्व के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है।हर साल 01दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रुप में मनाया जाता है।यह दिन लोगों को एड्स के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर बन चुका है।ज्यादातर संक्रमित व्यक्ति भी आज साधारण नागरिकों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं।महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 61पंजीयन प्राप्त हुए।इस आनलाईन प्रतियोगिता में 25ग्यानवर्धक प्रश्न थे।जो कि 30मिनट के अंतराल में समाप्त करने का निर्णय लिया गया।यह प्रतियोगिता नि:शुल्क रुप से आयोजित कराया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी इसमें सम्मिलित हो और एड्स के प्रति ज्यादा जानकारी एकत्रित कर पाये।इस आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम जयवीर नंद और द्वितीय स्थान अरशद खान ने प्राप्त किया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में कुल 25प्रतिभागियों ने पंजीकरण किये ।जिसमें भूधर चौहान प्रथम और गीता चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किये।विश्व एड्स दिवस के समय आनलाईन क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत बनाना और लोगों को एचआईवी एड्स के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करना है क्योंकि एचआईवी एड्स से बचने का एकमात्र उपाय है एचआईवी एड्स के विषय में जागरूकता।आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.एल.पटेल ने आनलाईन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी और छात्र -छात्राओं बधाई दी है।इस आयोजन में महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी योगदान रहा यह जानकारी रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी यू.के.बरिहा के द्वारा दी गई।