सरायपाली

पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत सरायपाली विकासखण्ड स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता वर्चुअल रूप से हुआ सम्पन्न

 

सरायपाली @काकाखबरीलाल। पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत सरायपाली विकासखण्ड स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता वर्चुअल रूप बीआरसीसी कार्यालय से किया गया जिसमें बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी तथा बीआरसीसी भोजराज पटेल,तकनीकी पहलकर्ता सीएसी एस.एस.पटेल,सीएसी नेहरूलाल चौधरी एवं निर्णायक मंडल की गौरवमयी उपस्थिति रही. इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के चारों जोन के चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता किया और क्रमशः अपने कौशल का प्रदर्शन बखूबी किया. गणितीय कौशल प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने गणितीय कौशल का हुनर पेश किया तथा विज्ञान के प्रयोग अंतर्गत मॉडल बनाकर विज्ञान के प्रयोग करके दिखाए. अंत में सभी होनहार प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खूब आगे बढ़ने प्रेरित करते हुए मार्गदर्शक टीचर्स एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आभार प्रदर्शन बी.आर.पटेल द्वारा किया गया. उक्त प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय अँग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली की कक्षा सातवीं की प्रतिभाशाली विद्यार्थी कु. लता मंजूरी साहु ने गणितीय कौशल प्रतियोगिता में पूर्वी जोन का प्रतिनिधित्व किया वहीं आठवीं की होनहार छात्रा कु. सिद्धि गर्ग ने विज्ञान के प्रयोग कौशल प्रतियोगिता अंतर्गत पूर्वी जोन का प्रतिनिधित्व कर विज्ञान के प्रयोग करके अपनी प्रस्तुति दी तथा कु. किरण चौधरी ने नरवा गरूवा घुरवा बारी योजना पर आधारित अक्षय बाड़ी प्रोजेक्ट वर्क भी जोन से ब्लाक में चयनित रहा. तीनों ही छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा. प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी एवं टीम के कुशल मार्गदर्शन में निर्मित कु. किरण चौधरी कक्षा आठवीं के प्रोजेक्ट वर्क और आठवीं की छात्रा कु. सिद्धि गर्ग के विज्ञान प्रयोग कौशल आधारित मॉडल को अपने- अपने संवर्ग में ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिससे किरण चौधरी और सिद्धि गर्ग का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है. जिससे प्रसन्न होकर प्राचार्य पी.के.ग्वाल,वरिष्ठ व्याख्याता के. आर. मुखर्जी,व्याख्याता लता रानी साहु,प्रदीप नारायण सेठ, नरेश पटेल,दिनेश कर,रेखा पुरोहित,मीना एस.प्रकाश, प्रवीण तिवारी,मनोज पटेल,उमा नायक,ज्योति सलूजा,हरीश चौधरी, पीटीआई मंजिला चौधरी प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,वरिष्ठ शिक्षक श्यामसुंदर दास,विनोद चौधरी,गजानन प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,सहायक शिक्षक एल.बी.पात्रो, आशा शर्मा,भारती सिदार,धनपत सिदार,शोभाराम भोई,प्रयोगशाला सहायक हिमाद्री प्रधान,गुलाब चौहान, सहायक ग्रेड दो रोहित मुन्ना,सहायक ग्रेड तीन सविता सिदार, गीति बरिहा, घसियाराम चौहान आदि ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!