सरायपाली :स्काउट-गाइड टीम की वापसी पर हुआ स्वागत
सरायपाली( काकाखबरीलाल). भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, स्थानीय संघ सरायपाली के स्काउट-गाइड टीम की 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी, पाली (राजस्थान) से सकुशल वापसी पर फूलों के गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया गया। साथ ही विशेष दिवस राष्ट्रीय युवा दिवसको विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कर स्वामी विवेकानंद का पुण्य स्मरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वागत उद्बोधन शैलेंद्र कुमार नायक पूर्व जिला सचिव ने किया एवं राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती से जुड़े विशिष्ट तथ्यों को बताया । स्थानीय संघ अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने सभी स्काउट्स एवं गाइड्स की सकुशल वापसी पर हर्ष जताया।
पश्चात् स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन हेतु यात्रावृत्त को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन विशिष्ट जीवनशैली एवं वैदिक संस्कारों से परिपूर्ण था । संरक्षक प्रदीप गुप्ता ने सरायपाली की टीम का अभिनंदन किया तथा स्वामी विवेकानंद के
बौद्धिक एवं सार्वजनिक जीवन की उपलब्धियों की ओर इंगित करते हुए कहा कि वे सदैव अनुकरणीय हैं। उपाध्यक्ष महेंद्र बाघ ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव समाज के लिए जीवन को समर्पित करने वाले विवेकानंद हम सभी के लिए ऊर्जा के असीम भण्डार और पथ प्रदर्शक बने रहेंगे सहा जिला आयुक्त (स्काउट) प्रकाशचंद्र मांझी विखं शिअ सरायपाली ने सभी का स्वागत के साथ प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विकासखण्ड के लिए यह गौरव का विषय है कि हमारे बच्चों को जिला महासमुंद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने की बात पर जोर दिया। आजीवन सदस्य प्रतिनिधि सतीश स्वरूप पटेल बीआरसीसी ने इस अवसर पर बधाई संदेश देते हुए कहा कि विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। जिला गाइडर शुभ्रा डड़सेना ने कहा कि हमें अपने जीवन में विवेकानंद के बताये मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। जिला स्काउटर प्रतिनिधि अनिल पटेल ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए
सभी पदाधिकारियों, अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक विखं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र रावल, सचिव हेमंत चौधरी, किशोर पटेल, वायके चौधरी, जयंत साहू, शीला श्रेय पुष्पांजलि चौधरी, पालक योगेश चौधरी की विशेष सहभागिता रही। उल्लेखनीय है। कि दिसम्बर 2022 के अंतिम सप्ताह में पूर्वाभ्यास शिविर के साथ ही जम्बूरी के लिए स्काउट्स एवं गाइड्स सरायपाली से निकल गये थे, एक पखवाड़े तक इस कार्यक्रम में इन सभी की सक्रिय सहभागिता रही। जिनमें सरायपाली के दिव्या चौधरी, योगिता यादव, पूजा साव, दुष्यंत साहू, कौशल साव, मोहित राणा, अनीष चौधरी, आकाश बारीक, आलोक महापात्र, प्रकाश सिंह, फेमिदा तबस्सुम, स्काउटर चक्रधर डड़सेना शामिल हुए। टीम के लीडर गिरीश पाढ़ी, चक्रधर डड़सेना एवं रोवर दुष्यंत साहू ने जम्बूरी के संस्मरण में जिला महासमुंद के उपलब्धियों को बताया। मेंगलूरू के सांस्कृतिक जम्बूरी से शामिल होकर लौटे प्रेमसागर भोई को पुष्प गुच्छों के साथ अभिनंदन किया गया।