महासमुंद :लभरा खुर्द चौक के पास ट्रक के ठोकर से स्कुटी सवार को लगी चोट
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में नंदलाल नारंग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मनबाय थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द का निवासी है ,कक्षा 12 वी तक पढाई किया है । जनपद पंचायत बागबाहरा मे चपरासी का काम करता है । दिनांक 12.01.23 को सुबह 08.00 बजे उनके पिता भोजराम नारंग एवं माता आरती बाई नारंग अपने स्कूटी क्र0 CG 06 GT 7052 से दशगात्र कार्यक्रम में ग्राम गौरघाट आरंग गये थे, कार्यक्रम पश्चात वापस घर आते समय शाम 06.30 बजे लभरा खुर्द चौक के पास पहुचे उसी समय सामने से ट्रक क्र0 UP 87 T 4179 के चालक द्वारा तेज रफ्तार तथा लापरवाही पूर्वक चलाकर पिता जी के स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे मोटर सायकल सहित रोड पर ही गिर गये जिससे उनके पिता जी हाथ ,पैर, सिर, कमर एवं माता जी का हाथ ,पैर व कमर में चोटे लगी एक्सीडेन्ट की सूचना पर डायल 112 के द्वारा माता पिता को आदित्य अस्पताल महासमुन्द में भर्ती किये है जहा पर माता पिता का ईलाज चल रहा है, पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.