महासमुंद :ट्रक की ठोकर से बीमा कमर्चारी का कार क्षतिग्रस्त
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में देवी सहाय बाजपयी है एकता चौक तिल्दा थाना तिल्दा जिला रायपुर का निवासी है , न्यूइंडिया बिमा कंपनी मे नौकरी करता है । कि दिनांक 27.12.22 को वह अपने कार क्र0 CG 04 MT 7656 से दिलीप कुमार शर्मा के साथ परिवारिक कार्य से फिगेश्वर गया था। पारिवारिक काम होने के बाद वापस फिगेश्वर से तिल्दा रायपुर जा रहे थे वाहन कार को उनका दोस्त दिलीप शर्मा चला रहे थे कि दोपहर करीब 03.30 बजे महासमुन्द कांग्रेस चौक सिग्नल के पास खडे थे तभी ग्रीन सिंग्नल होने के बाद उनकी वाहन आगे बढा तभी पिछे से आ रही ट्रक क्र0 CG 04 NK 9368 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापर वाही पूर्वक चलाकर कर साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया, दोनो को कोई चोट नही लगा है। पुलिस ने 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.