सरायपाली:छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के 80 बिंदुओं पर कार्यशाला
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर को समाज प्रमुखों से प्राप्त पत्र के परिपालन में केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में समावेशन बावत “रावत” जाति का परीक्षण एवं क्षेत्रीय अध्ययन /अनुसंधान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव वीरू कुमार साहू एवं सहायक अनुसंधान अधिकारी अनीता डेकाटे, ओमप्रकाश सिन्हा का आगमन न्यू सर्किट हाउस (केजुवां) सरायपाली में हुआ। इसी तारतम्य में आयोग के अधिकारियों द्वारा रावत जाति का क्षेत्रीय अध्ययन और अनुसंधान करने के लिए समाज प्रमुखों एवं वरिष्ठ जनों से रहन-सहन,सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।साथ ही उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों एवं दस्तावेजों को भरने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।अपने-अपने क्षेत्र का सर्वे कर डाटा संकलित कर जमा करने के लिए निर्देश दिए गए।अध्ययन कर्ताओं द्वारा दिए गए 80 बिंदु एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने के लिए सांकरा में कार्यशाला रखा गया।जिसमें महासमुंद जिला के विकासखंड सरायपाली, बसना,पिथौरा,बागबाहरा और महासमुंद के अध्यक्ष ,समाज प्रमुख ,कर्मठ पदाधिकारीयों द्वारा 80 बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर भरने की कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें संख्यात्मक जानकारी, सामाजिक, आर्थिक,शैक्षणिक, राजनीतिक बिंदुओं पर सर्वे कर डाटा संकलित करने पर चर्चा की गई । कार्यशाला में अध्यक्ष सुंदर यादव बागबाहरा, अध्यक्ष जगत राम यादव सांकरा, अध्यक्ष सत्यानंद बांक उतेकेल, अध्यक्ष परमानंद बांक खेमडा़, अध्यक्ष फकीर कठार कसलबा, अध्यक्ष कृष्टो टांणी देवलभांठा, देवेंद्र यादव,छालो यादव, प्रभाकर बगर्ती, पवन यादव, कृष्ण किशोर यादव,सुरेंद्र भोई,विजय यादव, रामलाल मलिक, दुर्वादल दीप,टिकेश्वर यादव, अंशु यादव उपस्थित थे।