सरायपाली : पुरानी रंजीश को लेकर डंडे से पिटाई मामला दर्ज
सरायपाली. विमल दास ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पालीडीह में रहता है ट्रेक्टर ड्रायवरी का काम करता है दिनांक 10 सितंबर को बालेश्वर जगत के ट्रेक्टर को उनके घर में खड़ा कर वापस अपने घर जा रहा था । रात्रि करीबन 8 बजे के आसपास गांव का अनिल दास बरगद पेड़ के पास गली में मिला जो उनको देखते ही पुरानी रंजिश पर अश्लील गाली गलौच किया जिसे गाली देने मना किया तो आवेश में आकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे डंडा से उन्हें मारा वह बचने का कोशिश किया फिर भी डंडा उनके दाहीने जबड़ा मुंह में लगा है, मुंह तरफ से काफी खून निकला है एवं दर्द कर रहा है। घटना को विक्रम , विसम्भर दास व गांव के अन्य लोग देखे सुने हैं पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.