सरायपाली : दुकान का दरवाजा तोड़कर सामान चोरी
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली थाना अंतर्गत किराना दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे सामान चोरी का मामला सामने आया है मोहनलाल कर ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम तोरेसिंहा का निवासी है । किराना दुकान का व्यवसाय करता है । किराना दुकान रोज सुबह 06:00 बजे दुकान खोलकर शाम 07:30 बंद करता है ।
रोज की तरह दिनांक 06 अक्टूबर के शाम 07:30 बजे दुकान बंद कर वह घर आ गया था। अगले दिन दिनांक 07 अक्टूबर को सुबह 06:00 बजे दुकान खोलने गया तो देखा उनके दुकान के लकडी के दरवाजा में लगे 03 ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ पडा था तथा दुकान के अंदर रखे तेल, शक्कर, साबुन इलेक्ट्रानिक कांटा एवं अन्य किराना सामान कुल कीमती 20,000 रूपये लगभग नहीं था। उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर मेरे दुकान का ताला तोडकर उक्त सामान को चोरी कर ले गया है पुलिस ने 457-IPC, 380-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.