सरायपाली
सरायपाली :परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को दिए गए टिप्स
सरायपाली । विगत दिनों संकुल समन्वयक बोंदा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से करनी है, टाइम टेबल अनुसार, विभिन्न गणितीय सूत्र, विज्ञान, अंग्रेजी आदि कठिन विषयों के अध्ययन के लिए विशेष तैयारी जैसे- समय का सही उपयोग, पठन कौशल, लेखन कौशल आदि विद्यालय के छात्रों को अनिल पटेल ने मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य टीसी पटेल ने संकुल समन्वयक का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इसमें संस्था के शिक्षकगण के साहू, एमआर पटेल, बीएल यादव, एचआर चौधरी, बीके पटेल, वीपी गुप्ता, डीएल पटेल, एस यादव उपस्थित रहे।